- सिंहानिया मैदान पर मैत्री मुकाबले में केसीए-बी को 5 विकेट से हराया
कानपुर, 5 जून।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला मैत्री क्रिकेट मैच में प्रियांशी सिंह की नाबाद 57 रनों की पारी ने के०सी०ए०-ए को शानदार जीत दिलाई। निशा वर्मा, शिबू सिंह पाल और सिम्मी थापा के बहुमूल्य योगदान से टीम ने केसीए-बी को 5 विकेट से पराजित किया।
प्रियांशी की क्लासिक बैटिंग बनी जीत की कुंजी
मैदान: सिंहानिया ग्राउंड
के०सी०ए०-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट पर 158 रन बनाए।
बबीता यादव (59) और वर्षा शर्मा (32) ने शानदार साझेदारी की।
गेंदबाजी में सिम्मी थापा ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं एंजलीना वर्मा को 1 विकेट मिला।
जवाब में के०सी०ए०-ए ने 27.3 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
निशा वर्मा ने 26, शिबू सिंह पाल ने 21 रन बनाए।
लेकिन सबसे अहम भूमिका प्रियांशी सिंह की रही जिन्होंने नाबाद 57 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
केसीए-बी की ओर से दीक्षा पांडे ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
परिणाम: केसीए-ए ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।
दिन की नायिका: प्रियांशी सिंह
अपनी धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाज़ी से प्रियांशी ने ना केवल रन बनाए बल्कि टीम को संकट से उबारकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनकी नाबाद 57 रन की पारी महिला क्रिकेट में प्रेरणादायक प्रदर्शन बनकर उभरी।