मेहनत से तैयार कर रहे है भविष्य के फुटबॉलर

 

  • जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल समर कैंप में हिस्सा ले रहे 35 से ज्यादा बच्चे

कानपुर, 3 जून। शास्त्री नगर स्थित फुटसल ग्राउंड में जिला फुटबॉल संघ, कानपुर नगर के द्वारा चल रहे फुटबॉल ग्रीष्मकालीन शिविर में कानपुर से 35 से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे है। इसमें नेशनल खिलाड़ी और फुटबॉल कोच देबूजीत सिंह यादव ,अमित नारंग और शरद जायसवाल बच्चों को फुटबॉल की ढेरों जानकरियां दीं। बच्चों को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग, अनुशासन के साथ खेलना, किस तरह आप अपनी इंजरी को प्रोटेक्ट कर सकते है, लीडरशिप क्वालिटी, डाइट चार्ट के साथ ढेर सारी स्किल्स सिखाई गईं। इनमें पुश पास, वन टच पासिंग, वॉल पासिंग, पासिंग द बॉल विद इंस्टेप एंड आउटस्टेप, शूटिंग प्रैक्टिस, हाई ड्राइव, लो ड्राइव, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट किक, शूटिंग वेरियस ऐंगल, मैच के दौरान बॉल को चेस्ट पर कैरी करना, हेड,थाई, पेट और फुट से कैसे रोकते है, ड्रिबलिंग विद बॉल और विदाउट बाल कैसे करते है, ओवरलैपिंग विद बाल और विदाउट बाल, किस तरह ड्रिबलिंग करके दूसरी टीम के प्लेयर को छकाया जाता है , किस तरह हेड मारा जाता है, किस तरह थ्रो किया जाता है जब बॉल टचलाइन के बाहर जाती है, गोलकीपिंग प्रैक्टिस, डाइविंग प्रैक्टिस, पंचिंग प्रैक्टिस, ग्रिपिंग प्रैक्टिस, ड्रॉप किक प्रैक्टिस से अवगत कराया जा रहा है। इस मौके पर फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ,आसिफ इकबाल, पार्षद विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment