आईपीएम कैरियर बना जेएनटी अंडर 12 2024 का विजेता

 

  • दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन सिग्मा ग्रीपलाक को 6 विकेट से हराया

कानपुर, 4 जून। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के फाइनल में आईपीएम कैरियर ने पिछले वर्ष की चैंपियन सिग्मा ग्रीपलाक को 6 विकेट से हराकर 2024 सत्र का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। कानपुर साउथ मैदान पर फ्लड लाइट में खेले गए खिताबी मुकाबले में आईपीएम के कप्तान ने टॉस जीतकर सिग्मा ग्रीपलाक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आईपीएम का यह निर्णय सही साबित हुआ, जब सिग्मा के 8 विकेट मात्र 87 रनों पर गिर गए। हालांकि प्रिंस व आदर्श पटेल की जुझारू पारी की बदौलत सिग्मा ने 145 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। प्रिंस ने नाबाद 35 व आदर्श पटेल ने नाबाद 13 रन बनाए। इसके अलावा सिग्मा के मो. हसन ने 22 व युवराज ने 29 रन बनाए। आकर्ष ने 20 पर 2 और फजल अहमद ने 21 पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में आईपीएम के प्रारंभिक बल्लेबाजों विशेष सिंह व स्वरित वर्मा ने पहले विकेट के लिए 93 रन बनाकर सिग्मा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विशेष ने 41, स्वरित ने 34 और आदित्य प्रकाश ने 27 रन बनाए, जिसकी बदौलत आईपीएम ने जीत के लिए आवश्यक रन 23.2 ओवर में 4 विकेट खोकर बना लिए। मो. हसन ने 28 पर 2 विकेट हासिल किए।

इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक महेश त्रिवेदी ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अभिषेक मिश्रा, जेएनटी चेयरमैन नवीन जैन व सिग्मा ग्रीपलाक के नवनीत जैन ने विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन आयुष तिवारी ने, स्वागत संजय तिवारी एवं धन्यवाद अहमद अली खान तालिब ने किया। इस अवसर पर राहुल सप्रू, सरनजीत सिंह, प्रहर्ष जैन, कौशल किशोर, विनय आनंद, दिलीप मेहरा, एस एन सिंह, सुनील तिवारी व संजय शुक्ला उपस्थित रहे।

इन्हें मिला पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः अनुकल्प सैनी (मोहिनी टी इलेवन) 6 मैच, 6 पारी, 339 रन।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः अफम हबीब (मोहिनी टी इलेवन) 6 मैच 15 विकेट
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फाइनलः विशेष सिंह (आईपीएम कैरियर) 41 रन व एक विकेट
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीः विशेष अग्निहोत्री (सिग्मा ग्रीपलाक इलेवन) 7 मैच, 7 पारी, 355 रन व 2 विकेट।

 

 

Leave a Comment