टीएसएच टेबल टेनिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को मिली रिकॉर्ड पुरस्कार राशि

 

 

 

 

  • पाँच वर्गों में हुए मुकाबले, विजेताओं को 21-21 हजार की इनामी राशि, द स्पोर्ट्ज हब में हुआ सफल आयोजन

 

कानपुर, 15 सितंबर।

द स्पोर्ट्ज हब (टीएसएच) में 13 और 14 सितम्बर को टीएसएच टेबल टेनिस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। केवल टीएसएच मेंबर्स के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में पहली बार दो लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गई। विजेताओं को 21 हजार, उपविजेताओं को 11 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपये की राशि प्रदान की गई।

पाँच वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

अंडर-17 गर्ल्स वर्ग: अवंतिका ने प्रथम स्थान हासिल किया, अनुष्का रही द्वितीय जबकि भाव्या सिंह और वेदित्य रावत संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

अंडर-17 बॉयज़ वर्ग: आशुतोष गुप्ता प्रथम, दक्ष खंडेलवाल द्वितीय और अर्णव आनंद व ओम तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

एबव-17 मेन वर्ग: सत्याम गिरी गुप्ता ने पहला स्थान पाया, रिषभ सिंह दूसरे और शिवम पाल व सौरभ वकील तीसरे स्थान पर रहे।

एबव-17 विमेन वर्ग: वेदिका त्रिवेदी अरोड़ा प्रथम, श्रुति मेहरोत्रा द्वितीय, जबकि माला सिंह और अरुषि गर्ग टंडन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।

एबव-40 मेन वर्ग: राहुल गोयल विजेता बने, अखिल कानोडिया दूसरे और अमित थावर व राजेश सेठ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

संघ के पदाधिकारियों ने की सराहना

इस अवसर पर यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, टीएसएच के निदेशक प्रनीत अग्रवाल एवं प्रज्ञा अग्रवाल मौजूद रहे। श्री पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इतनी बड़ी पुरस्कार राशि रखना सराहनीय कदम है। आयोजन समिति में अध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सत्यम के. मिश्रा के नेतृत्व में टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Leave a Comment