पवन मिश्रा की नाबाद पारी से स्पार्क क्लब फाइनल में

 

  • तृतीय स्वर्गीय पं. शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी को 7 विकेट से हराया

 

कानपुर, 7 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तृतीय स्वर्गीय पं. शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान स्पार्क क्लब और सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी क्लब के बीच खेला गया। इसमें स्पार्क क्लब ने सुपीरियर स्पिरिट को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पवन की 92 रन की नाबाद पारी ने दिलाई शानदार जीत

टॉस जीतकर सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम की ओर से धनंजय यादव ने 52 तथा आदित्य चौरसिया ने 27 रनों का योगदान दिया। स्पार्क क्लब की गेंदबाजी में अंबुज यादव ने 3 विकेट जबकि दीपक और हर्ष ने 2–2 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क क्लब की टीम ने पवन मिश्रा की शानदार नाबाद 92 रन की पारी और आयुष प्रजापति के 35 रनों की मदद से मात्र 22.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी की ओर से धनंजय यादव को 2 विकेट मिले।

इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें SRDM चंद्रा फाउंडेशन की मैनेजर अनुष्का सिंह चौहान द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment