- सुशासन दिवस के अवसर पर इंदिरा शटलर्स का चार दिवसीय आयोजन
कानपुर, 19 दिसंबर
कानपुर शहर के इंदिरा नगर, कल्याणपुर स्थित रामलीला पार्क में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट इस वर्ष भी खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बनने जा रहा है। इंदिरा शटलर्स द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
चार वर्षों से लगातार सफल आयोजन
आयोजकों के अनुसार, यह टूर्नामेंट कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से पिछले चार वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का थीम “बचपन से पचपन” रखा गया है, जिसके अंतर्गत अंडर-11 से लेकर 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
सिंगल, डबल और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के अंतर्गत सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता में कुल ₹31,000 की नगद पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह
टूर्नामेंट का उद्घाटन 22 दिसंबर को सायं 3 बजे विधायक श्री अरुण पाठक एवं पूर्व विधायक श्री सतीश निगम द्वारा किया जाएगा। वहीं 25 दिसंबर को सायं 6 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कल्याणपुर की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।
खेल हस्तियों और कोचों का होगा सम्मान
टूर्नामेंट के दौरान कानपुर शहर में बैडमिंटन एवं अन्य खेलों के लिए समर्पित खिलाड़ियों, कोचों और खेल हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजकों ने शहर के सभी बैडमिंटन प्रेमियों और खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में भाग लेने और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।
रजिस्ट्रेशन और संपर्क विवरण
रजिस्ट्रेशन अथवा अधिक जानकारी के लिए आयोजक मंडल के डॉ. अश्वनी तिवारी एवं शैलेन्द्र अग्रवाल से मोबाइल नंबर 9936758201 और 9410055100 पर संपर्क किया जा सकता है।