एक तरफ स्थापना दिवस का उत्साह तो दूसरी तरफ श्रद्धांजलि समारोह में आंखें हुईं नम

 

  • कानपुर ताइक्वांडो संघ का स्थापना दिवस समारोह संपन्न 

कानपुर। कानपुर ताइक्वाडो संघ ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 जुलाई को अपना 43वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया।वही दूसरी ओर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी पदाधिकारियों की आंखे भी नम थी। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरुणा पाठक व अतिथि राजीव महाना ( सचिव बाल भवन) उपस्थिति रहे।


सर्वप्रथम कानपुर ताइक्वांडो संघ के समस्थ पाधिकारियो ने कानपुर के प्रथम ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी, वरिष्ठतम प्रशिक्षक स्व. दीपक गौर जी को 18वी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरान्त ताइक्वांडो के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संघ की उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक रामगोपाल बाजपेई, दिनेश दीक्षित, सुशांत गुप्ता, प्रयाग सिंह, सत्येन्द्र सिंह यादव, पवन सूर्यवंशी, वकील अहमद, संजय कुमार, ज्योति, शिल्पी बाजपेई, शैलेश बाजपेई, अपर्णा दुबे, रोहित गुप्ता, अतुल दुबे, आयुष मिश्रा, सौरभ सिंह, अमन चौरसिया, रिचा पासवान, रोहित गुप्ता, निलेश मौर्या, आलोक गुप्ता, राज किशोर शुक्ला, दीक्षा निगम, कपिल दुबे, दिव्यांशु साहू, कुलदीप शुक्ला, सतीश, सोनू, हिमांशु शशी को सम्मानित किया गया। कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष दीपक चौरसिया महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येन्द्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment