नर्चर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन स्केटिंग में जीते पदक

 

  • सार्थक पंडा ने स्वर्ण पदक, आकाश शंकर गुप्ता ने रजत पदक और कुश कुमार कांस्य पदक जीतकर रोशन किया विद्यालय का नाम

KANPUR 15 October: लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 में आयोजित सी.बी.एस.ई ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता, 2024 में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर के तीन छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चली। विद्यालय के सार्थक पंडा ने 500 मीटर रिंक रेस और रोड रेस में स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, आकाश शंकर गुप्ता ने 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीतकर विद्यालय को गर्वित किया और 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कर्नाटक के बेलगांव में होने वाली सी.बी.एस.ई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। कक्षा 6 के कुश कुमार ने 1000 मीटर रिंक रेस में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और अपना नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति के सहसचिव श्री सचिन चित्रांशी, निर्देशिका श्रीमती रितु चित्रांशी और प्रधानाचार्या श्रीमती परविंदर कौर ने कोच मनदीप कुमार और तीनों छात्रों को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी प्रदान किया।

 

Leave a Comment