- कानपुर के चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
KANPUR 15 October: ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 13वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 के बीच पांडिचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम की ओर से कानपुर के चार खिलाड़ी शामिल होंगे।
कानपुर के खिलाड़ियों का चयन
पूमसे श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री राम गोपाल बाजपाई, बलराम यादव और प्रणव ओझा का चयन किया गया है, जबकि क्यूर्गी श्रेणी में दिव्यांशी साहू उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन चारों खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की शुभकामनाएं
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष, दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, अविनाश चंद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सहसचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव,आयुष मिश्रा, धर्मेश कुमार, सुशांत गुप्ता ,अमन चौरसिया अतुल दुबे ,अपर्णा दुबे, निलेश मौर्य, दीक्षा, सोनाली बिस्ट, सिद्धार्थ मिश्रा, कपिल दुबे, सतीश, सोनाली बिष्ट, वकील अहमद , अरून बिरहा, वंदना, राहुल तिवारी, शशि चौरसिया सोनू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।