- अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में शिवा क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया
कानपुर 17 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में नगर निगम क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवा क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने विशेष अग्निहोत्री की शानदार 91 रनों की पारी, उदयराज के 25 तथा अविरत द्विवेदी के 20 रनों की बदौलत 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए। नगर निगम एकेडमी की ओर से आदित्य त्रिवेदी एवं मो. हसन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आजाद द्विवेदी के 74 रन, फरहान अजहर के 31 रन तथा मो. साद की नाबाद 82 रनों की उत्कृष्ट पारी की बदौलत 33.1 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 223 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। मो. हसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस प्रकार नगर निगम क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
मैदान – कानपुर साउथ-बी
शिवा क्रिकेट एकेडमी: 222 रन, ऑलआउट (34.5 ओवर)
विशेष अग्निहोत्री 91, उदयराज 25, अविरत द्विवेदी 20
आदित्य त्रिवेदी 2/31, मो. हसन 2/40
नगर निगम क्रिकेट एकेडमी: 223/2 (33.1 ओवर)
मो. साद 82* , आजाद द्विवेदी 74, फरहान अजहर 31
स्पर्श राजपूत 1/54
परिणाम: नगर निगम क्रिकेट एकेडमी 8 विकेट से विजयी।