मानसिक दिव्यांग राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप:  महिला वर्ग में यूपी और पुरुष वर्ग में केरल बना चैंपियन

 

  • 3 दिवसीय स्पेशल ओलंपिक भारत की पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (महिला और पुरुष) का हुआ समापन

कानपुर। स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कानपुर शहर में 26 फरवरी से चल रही 3 दिवसीय स्पेशल ओलंपिक भारत की पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (महिला और पुरुष) में टीम चैंपियन का खिताब महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश एवं पुरुष वर्ग में केरल को प्राप्त हुआ। समापन समारोह और पदक वितरण सांसद सत्यदेव पचौरी जी के कर कमलो से संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के 19 राज्यों के 150 खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ भाग लिया।

पूरे आयोजन के दौरान पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक रूमा चतुर्वेदी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पूरे आयोजन के दौरान स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया के संरक्षक संजीव पाठक, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ल एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। भोजन, आवास, यातायात आदि सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया की ओर से राष्ट्रीय निदेशक एवं कोच श्री राजशेखर ने अपने सहयोगी प्रशिक्षकों के साथ प्रतियोगिता के संचालन में भूमिका निभायी।

पदक वितरण समारोह में खिलाड़ियों/विजेताओं को सम्मानित करते हुए सांसद पचौरी जी ने स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि भविष्य में कानपुर को ऐसे और भी आयोजन करने का अवसर मिले। पचौरी ने स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया की अध्यक्ष मलिका नडढा को धन्यवाद देते हुए कानपुर में बौद्धिक क्षमता वाले बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। मुकेश शुक्ला (अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया, उत्तर प्रदेश) ने अतिथियों का स्वागत किया और स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश में किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया तथा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री अभिषेक चतुर्वेदी ने स्पेशल ओलंपिक भारत के गरिमामय इतिहास पर प्रकाश डाला और सभी को कानपुर में हुए आयोजन के बारे में बताया और स्पेशल ओलंपिक भारत से भविष्य में अन्य खेलों का आयोजन भी कानपुर में करने की मांग की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक संजीव पाठक, पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक रूमा चतुर्वेदी, सह-समन्वयक संचिता कपूर, पल्लवी चंद्रा, ज्ञान सिंह, प्रियंका द्विवेदी, कवलजीत कौर उपस्थित रहे। दुर्गेश दीक्षित, दुर्गेश तिवारी, सअनि अमिता कालरा, अर्चना टंडन, ज्योति कलसी, फातिमा डिसिल्वा, संतोष मिश्रा, कवलाज कुमार, सुनील सिंह,आशुतोष सत्यम झा, एरिया डायरेक्टर संजीव दोहरे, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य ललित जयसवाल एवं खिलाड़ी एवं गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

विजेताओं की सूची

महिला वर्ग 43 किलो: प्रथम मुस्कान दिल्ली, द्वितीय रोशन झारखंड, तृतीय काजल उत्तर प्रदेश

52 किलो: पहला फातिमाधुल कर्नाटक, द्वितीय रिम्मी उत्तर प्रदेश, तृतीय जानशी महाराष्ट्र

57 किलो: प्रथम श्रेया महाराष्ट्र, द्वितीय थानुजाबी आंध्र प्रदेश, तृतीय दर्शनी आंध्र प्रदेश

पुरुष वर्ग 83 किलो: पहला स्थान राही दिल्ली, दूसरा राजतिलक हिमाचल प्रदेश, तीसरा हेमंत झारखंड

93 किलो: पहला चिंतामणि महाराष्ट्र, दूसरा सोनाराम दिल्ली, तीसरा अनुराग छत्तीसगढ

105 किलो: प्रथम रुपिंदर चंडीगढ़, द्वितीय कुश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश, तृतीय समीर हरियाणा

Leave a Comment