जूनियर नेशनल मिनी गोल्फ में कानपुर के मानवेंद्र और प्रयाग ने जीता गोल्ड और सिमरन ने कांस्य

 

  • मध्य प्रदेश के इंदौर में 29 जून से 3 जुलाई तक आयोजित हुई 9वीं जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ़ चैंपियनशिप 2023-24

कानपुर, 4 जुलाई। मिनी गोल्फ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (India) के द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर में नूतन स्कूल परिसर, चिमन बाग ग्राउंड में 29 जून से 03 जुलाई तक 9वीं जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ़ चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन किया गया। इसमें कानपुर (kanpur) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आर्मी (army) पब्लिक स्कूल कानपुर, यूपी (UP) की सिमरन यादव ने जूनियर गर्ल्स सिंगल स्ट्रोक इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं डीपीएस कल्याणपुर के मानवेंद्र सिंह और एलेन हाउस रूमा के प्रयाण गुप्ता ने सब जूनियर बॉयज़ डबल इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। 

ये प्रतिभागी उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) मिनी गोल्फ एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चिंटू यादव की देखरेख में थे। इन बच्चों ने कानपुर उत्तर प्रदेश की प्रतिभा को बढ़ाया और इस उपलक्ष्य में चिंटू यादव द्वारा इनको सम्मानित भी किया गया। कानपुर मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गौड़, डॉ विकास विक्टर सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। 

Leave a Comment