जयनारायण के छात्रों को यातायात नियमों की दी जानकारी

 

कानपुर। 28 फरवरी को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में यातायात जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे के अधिकारी राहुल त्रिपाठी एवं ट्रैफिक एसीपी सृष्टि सिंह उपस्थित रही। अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात के नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई। साथ में बच्चों को ट्रैफिक के सामान्य नियमों की जानकारी अतिथियों द्वारा दी गई। ट्रैफिक पुलिस से अफसाना बानो ने ट्रैफिक नियमो पर आधारित सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता सिद्धि झा, सलोनी कठेरिया,वंश यादव, कार्तिक शुक्ला को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर सुनील मिश्रा प्रधानाचार्य डॉक्टर संतराम द्विवेदी उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी कार्यक्रम प्रभारी भरत दीक्षित , सह समन्वयक युवराज द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा, कौस्तुभ ओमर, विवेकानंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment