- कानपुर संडे लीग पर स्पार्क ट्रॉफी में क्रेज़ी रेंजर को 23 रनों से हराया
Kanpur 1 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर संडे लीग पर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को मयूर मिरेकल्स ने अब्दुल रहमान के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से क्रेज़ी रेंजर को 23 रनों से हरा दिया। अब्दुल रहमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए जबकि बाद में गेंदबाजी करते हुए 33 रन पर दो विकेट झटके।
सप्रू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर मिरेकल्स ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए। अब्दुल रहमान के अलावा अंकुर पांडे ने 36 और रौनक सिंह ने 30 रन बनाए। लव पांडे ने 40 पर तीन और मनिंदर सिंह ने 32 पर दो विकेट लिए। जवाब में क्रेजी रेंजर की टीम 30 ओवर में जो विकेट पर 176 रन ही बन सकी। मनिंदर सिंह ने 33, आयुष शुक्ला ने 27 और अभिषेक यादव मैं 23 रनों का योगदान दिया। अब्दुल रहमान के अतिरिक्त सौरभ दीवान ने 37 पर 4 विकेट हासिल किया।
अन्य मैचों में आरआरआर वॉरियर्स मेटाडोर फोम इलेवन को 22 रनों से हराया। 34 रन 3 विकेट लेने वाले अंकुश पांडे मैन ऑफ द मैच रहे। पटेल प्रॉपर्टीज ने स्पार्क इंटरनेशनल को 5 विकेट से मात दी। 2 विकेट लेने वाले सैफ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसी तरह, क्रेजी क्राउड ने 16 टू 60 क्लब को 3 विकेट से पराजित किया। 4 विकेट लेने वाले आनंद तिवारी को मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया।