- प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेन्जर्स ट्रॉफी में मयूर मिरेकल्स ने कलावती सुपर किंग्स को 68 रनों से और क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रापर्टीज को 15 रनों से हराया
कानपुर, 19 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेन्जर्स ट्रॉफी में खेले गए मैचों में मयूर मिरेकल्स एवं क्रेजी रेंजर्स विजयी रहे। बीसीए गंगा बैराज मैदान पर खेले गए मैचों में मयूर मिरेकल्स ने कलावती सुपर किंग्स को 68 रनों से पराजित किया तो वहीं क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रापर्टीज को 15 रनों से हराया।
पहले मैच में मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाए। सौरभ सिंह ने 78, ओजस शुक्ला ने 36, शुभम चौधरी ने 31 एवं उपेन्द्र यादव ने नाबाद 64 रन का योगदान दिया। आदित्य दीक्षित ने 37 पर 1 एवं विकास सिंह ने 43 रन पर 1 विकेट झटका। जवाब में कलावती सुपर किंग्स 17.4 155 रन पर ऑल आउट हो गई। भव्य तिवारी ने 43, राहुल सिंह ने 30, अंश तिवारी ने 28 एवं फैज अहमद ने 22 रन बनाए। मो० बासित ने 25 पर 3, भरत अवस्थी ने 30 पर 3 एवं अरिजीत दुबे ने 18 रन पर 2 विकेट लिए। सौरभ सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में क्रेजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए। शौर्य सिंह ने 51, समन्वय दीक्षित ने 33, अभिषेक यादव ने 20 एवं सत्य प्रकाश यादव ने नाबाद 20 रन बनाए। अलमास शौकत ने 28 पर 1 एवं नितिन यादव ने 31 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में पटेल प्रापर्टीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। सुधांशु चौरसिया ने 42. अमन भदौरिया ने 39 एवं सौरभ प्रताप सिंह ने 32 रन बनाए। शौर्य सिंह ने 20 पर 3. शिवम शर्मा ने 26 पर 3 एवं समन्वय दीक्षित ने 14 रन पर 2 विकेट हासिल किए। मैन आफ द मैच शौर्य सिंह को प्रदान किया गया।