घर में फिर शेर साबित हुए लखनऊ सुपरजायंट्स

 

लखनऊ में दूसरी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी दूसरी जीत दर्ज की

क्रुणाल पंड्या ने चटकाए 3 विकेट, बल्लेबाजी में भी दिखाए हाथ और ठोंक दिए 34 रन

लखनऊः लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू मैदान यानी इकाना स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आईपीएल-16 के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को लो स्कोरिंग मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ सुपरजायंट्स ने 24 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से ही योगदान दिया। उन्होंने पहले तीन विकेट भी झटके और बाद में 34 रनों का भी योगदान दिया। कप्तान राहुल ने भी 35 रन जोड़े। लखनऊ सुपरजायंट्स की यह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग में दूसरी जीत भी रही। इस जीत के साथ ही लखनऊ अंक तालिका में सबसे शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके तीन मैचों के बाद 4 अंक हो गए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम का अभी तक अंक तालिका में खाता नहीं खुला है।

कप्तान राहुल ने भी खेली 35 रन की पारी।

 

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा- पिच के बारे में कल ही पता लगा था कि ये ऐसा ही खेलने वाला है। पहले दो ओवरों में ऐसा लगा कि क्रुणाल को गेंदबाज की के लिए लाना चाहिए। मैं पहले बल्लेबाज की तरह सोचता हूं और फिर कप्तान की तरह सोचता हूं। हमने बल्लेबाजी यूनिट के रुप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम लखनऊ में पिछले कुछ हफ्तों से अभ्यास कर रहे हैं। हम सभी ने इस तरह के पिचों पर कैसा खेलना है इस बारे में चर्चा की।

क्रुणाल पंड्या ने जीत के बाद कहा कि काफी अच्छा दिन रहा। दोनों ही प्रदर्शन खास हैं। इस टीम में ज्यादा राईट हैंडर्स हैं इसलिए मुझे पता था पूरे चार ओवर करना है। मेरी भूमिका स्पष्ट थी आज के मैच के लिए। नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। पिछले चार महीनों में मैंने थोड़ा ब्रेक लिया. मेरे एक्शन पर काम किया। काफी मेहनत की और अब उसका नतीजा मिल रहा है। बल्लेबाजी चौथे नंबर पर ही कर रहा हूं लगातार। मुझे एक निरंतरता मिल गई है और रिदम भी मिल गई है चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में। किसी भी विकेट पर खेलना अच्छा है। मैं ये पारी अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं। वो लगातार मेरा सपोर्ट करती रही हैं।

अमित मिश्रा भई नजर आए रंग में।

लंबे अर्से बाद गेंदबाजी करते हुए दिखे अमित मिश्रा ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। गेंदबाजी और फील्डिंग पर काफी मेहनत की है। मैं हमेशा स्लो गेंद करता हूं, पेस में बदलाव कर रहा था। मुझे उस कैच को पकडने में काफी टाईम मिला। मैंने पूरी कोशिश की उसे लपकने में। लाल मिट्टी में काफी बाउंस और स्पिन मिलता है। काली मिट्टी में में बाउंस कम होता है और काफी टर्न नहीं हुई गेंद।

सनराइजर्स के एडम मारक्रम ने कहा- हम 150-160 का स्कोर बनाने की ओर देख रहे थे लेकिन नहीं बन पाए। ये विकेट अच्छा था। लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। और हम अच्छा नहीं खेल पाए। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की। हमारे पास 30-40 रन होते तो नतीजा कुछ और होता. अगले मैच में हालात कुछ और होंगे। टीम के खिलाड़ी उस मैच के लिए तैयार रहेंगे।

 

 

 

Leave a Comment