- कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन ने की घोषणा
KANPUR 22 October: कानपुर, 22 अक्टूबर 2024 – कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (KCA) ने विभिन्न क्लबों की लीग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2024 निर्धारित की है। एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया।
लीग में भाग लेने की प्रक्रिया
जो क्लब कानपुर क्रिकेट लीग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी फीस कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के चुन्नीगंज कार्यालय में जमा कर सकते हैं। फीस जमा करने का समय सुबह 11:30 बजे से शाम 07:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
फीस जमा न करने पर परिणाम
एसोसियेशन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई क्लब निर्धारित समयसीमा के भीतर फीस जमा नहीं करता है, तो उसे लीग में भाग लेने का अवसर नहीं मिलेगा। अतः सभी क्लबों से समय पर फीस जमा करने की अपील की गई है।