- दोनों छात्रों ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की
KANPUR, 14 September: डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट के छात्र कुशाग्र व सिविल लाइंस ब्रांच के तेजस ने कोयम्बटूर में आयोजित अंतर आई एस सी/ आई सी एस ई बोर्ड स्कूल ताइक्वांडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे रजत पदक पर कब्जा जमाया। दोनों छात्रों ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
पदक जीतने पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० सुषमा मण्डल व निर्मला जोसेफ, खेल शिक्षक सुबोध शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव तथा कानपुर ताइक्वांडो संघ के पदाकाधिकारीश्री दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह, प्रयाग सिंह व सत्येन्द्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, बलराम यादव, अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बधाई दी ।