आर्यन और रितिक के शानदार प्रदर्शन से खेरापति फाइनल में पहुंची

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • सेमीफाइनल मुकाबले में खेरापति ने सदर्न क्लब को 49 रनों से हराया

Kanpur 25 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में खेरापति ने सदर्न क्लब को 49 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आर०पी०सी०ए० मैदान, श्याम नगर पर खेले गए इस मैच में आर्यन सक्सेना और रितिक तिवारी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

खेल का संक्षिप्त विवरण:

खेरापति की पारी: 9 विकेट पर 255 रन (35 ओवर)

  • आर्यन सक्सेना: 85 रन
  • रितिक तिवारी: 50 रन
  • रजत मिश्रा: 22 रन
  • लव पांडे: 20 रन और 26 रन पर 2 विकेट
  • साहिल कटियार: नाबाद 29 रन
  • अंश मिश्रा: 42 रन पर 3 विकेट

सदर्न क्लब की पारी: 8 विकेट पर 206 रन (35 ओवर)

  • कृष्णा बाली: 71 रन
  • कृष शर्मा: 44 रन
  • शुभदीप आनंद: 29 रन
  • लव पांडे: 26 रन पर 2 विकेट

परिणाम:

खेरापति 49 रनों से विजयी।

प्लेयर ऑफ द मैच:

आर्यन सक्सेना (85 रन की शानदार पारी)

Leave a Comment