केडीएमए लीग: कानपुर साउथ, केएन टाइटन, स्पार्क, एसएस, कानपुर जिमखाना एवं कानपुर स्पोंटिंग यूनियन बने विजेता

 

 

कानपुर, 25 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत 6 मैच खेले गए, जिसमे कानपुर साउथ, केएन टाइटन, स्पार्क, एसएस, कानपुर जिमखाना एवं कानपुर स्पोंटिंग यूनियन की टीमों ने जीत हासिल की।  

कानपुर साउथ-ए मैदान पर कानपुर साउथ ने वांडर्स क्लब को 106 रनों से हराया। कानपुर साउथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाए। सागर शर्मा ने 84, अनुज पाल ने 41, प्रनव वोहरा ने 38 एवं अमन यादव ने 23 रन बनाए। वहीं मोहित मिश्रा ने 34 रन पर 3 एवं यश अरोडा ने 38 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में वान्डर्स क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। उसके लिए नीलेश कौल ने सर्वाधिक 54 एवं प्रेम साहनी ने 26 रन का योगदान दिया। त्रिशाल त्रिवेदी ने 16 रन पर 4 विकेट हासिल किए। 

कानपुर साउथ- बी मैदान पर के एन टाइटन ने कानपुर ग्रांड को 6 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर ग्राण्ड की टीम 20.5 ओवर में मात्र 92 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए साहिल कटियार ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया। अविनाश सिंह ने 29 पर 4, कौशिक मिश्रा ने 24 पर 3 एवं सूरज सोनकर ने 17 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में के एन टाइटन ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बनाकर जीत हासिल की। युवराज सिंह ने 30 एवं कार्तिक गौतम ने नाबाद 23 रन बनाए। अनुराग सिंह ने 12 रन पर 2 विकेट चटकाए।

रामकली मैदान पर स्पार्क क्लब ने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को 9 विकेट से पटखनी दी। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल 20.2 ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। धैर्य भाटिया ने 30 रन बनाए। वहीं, सुनील सिंह ने 5 पर 5, सत्यम कुमार ने 23 पर 3 एवं सचिन यादव ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क क्लब ने 6.1 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। पवन मिश्रा ने 24, शिवू सिंह पाल ने नाबाद 19 रन बनाए। हदी अब्बासी ने 23 रन पर 1 विकेट लिया। 

सप्रू मैदान पर एस एस क्लब ने एफयूसी को 61 रन से शिकस्त दे दी। एसएस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। अभिषेक तिवारी ने 52, अर्जुन गुप्ता ने 24, सत्यम यादव ने 23 एवं आशुतोष गौरव ने नाबाद 49 रन बनाए, जबकि सद्दाम हुसैन 37 रन पर 1 विकेट लिए। एफयूसी की टीम 27.1 ओवर में 113 रन पर आल आउट हो गई। अभिषेक कुमार ने 36 एवं हर्ष मिश्रा ने 27 रन बनाए। वहीं प्रांजल यादव ने 14 पर 3 एवं शुभ राज ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। 

एनटी मैदान, श्याम नगर में कानपुर जिमखाना सुपीरियर स्पिरिट को रोमांचक मैच में 22 रन से हरा दिया। कानपुर जिमखाना ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। देवांश श्रीवास्तव ने 26, शाश्वत बन्दोह ने 20 एवं आदित्य अवस्थी ने नाबाद 19 रन बनाए। सर्वेश तिवारी ने 22 पर 2 एवं निष्कर्ष ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सुपीरियर स्प्रिट की टीम 27 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। उत्कर्ष मौर्य ने 48 एवं सर्वेश तिवारी ने नाबाद 23 रन बनाए। देवांश श्रीवास्तव ने 17 पर 2, सत्यम कटियाद ने 18 पर 2 एवं लोकेश साहू ने 21 रन पर 2 विकेट झटके। 

एस जे महाविद्यालय, नौबस्ता में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने कानपुर ईगलेट को 22 रन से मात दी। कानपुर स्पोंटिंग यूनियन ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए। सत्यम सिंह ने 54, आर्यन शर्मा ने 34 एवं पारस शर्मा ने 28 रन बनाए। हसन रजा ने 14 पर 2, एवं सत्यप्रकाश ने 14 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में कानपुर इगलेट 24 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। अनमोल तिवारी ने 39, अजय प्रकाश ने 29 एवं सत्यप्रकाश ने 23 रन बनाए तो अपराजित देव ने 21 पर 5 एवं सत्यम सिंह ने 9 रन पर 1 विकेट चटकाया। 

Leave a Comment