- तृप्ति, दिव्या और अंजलि की दमदार बल्लेबाज़ी; दीक्षा पांडे के 4 विकेट भी पिंक टीम को नहीं दिला सके जीत
कानपुर, 10 दिसम्बर।
राहुल सप्रू मैदान पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेण्ट हंट क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में के०सी०ए० ब्लू एकादश ने के०सी०ए० पिंक एकादश को 5 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। ब्लू टीम की तरफ से तृप्ति सिंह (30), अनन्या (27), अपूर्वा सिंह (26), दिव्या (31 नाबाद एवं 24 रन पर 1 विकेट) व अंजलि रावत (26 नाबाद) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य का पीछा आसान बना दिया।
संक्षिप्त स्कोर
के०सी०ए० पिंक एकादश: 5 विकेट पर 186 रन (35 ओवर)
प्रियांशी सिंह 60, बबीता यादव 45, नेहा वर्मा 36
एंजलीना वर्मा 32/2, दिव्या 24/1
के०सी०ए० ब्लू एकादश: 5 विकेट पर 187 रन (34.2 ओवर)
तृप्ति सिंह 30, अनन्या 27, अपूर्वा 26, दिव्या 31* व अंजलि रावत 26*, दीक्षा पाण्डे 39/4, दिव्यांशी आर्या 28/1