काव्या की धमाकेदार पारी से KCA-Green की आसान जीत

 

 

 

  • महिला टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में KCA-Yellow को 7 विकेट से हराया

 

कानपुर, 28 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये मुकाबले में KCA-Green एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए KCA-Yellow एकादश को 7 विकेट से पराजित किया। काव्या बन्दोह की नाबाद 69 रनों की शानदार पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए KCA-Yellow ने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट पर 160 रन बनाए। टीम की ओर से एकता सिंह ने नाबाद 79 रन और कीर्तिका हजारिया ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में नन्दनी सिंह ने 18 रन देकर 2 विकेट, वहीं जाण्हवी वर्मा ने 33 रन पर 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी KCA-Green ने 32 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से काव्या बन्दोह ने 69 रन नाबाद (7 चौके) की शानदार पारी खेली। सिमरन भाटी ने 31 रन, भावी सिंह पटेल ने 19 रन, तथा नन्दनी सिंह ने 13 रन नाबाद का योगदान दिया।

KCA-Yellow की ओर से एकता सिंह ने 17 रन पर 2 विकेट और शिवी सिंह ने 34 रन पर 1 विकेट लिया।

परिणाम : KCA-Green एकादश 7 विकेट से विजयी।

Leave a Comment