- 4 रन से जीते काशी रुद्रास, मेरठ ने नोएडा को हराकर किया बड़ा उलटफेर
कानपुर। यूपी टी20 लीग में सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें काशी रुद्रास की टीम 4 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पहले खेलते हुए काशी रुद्रास की टीम ऋषभ राजपूत (3 विकेट्स) और जसमेर धनकड़ (2 विकेट) के सामने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। उसके लिए कामिल खान ने सर्वाधिक 43 रन कामिल खान ने जबकि 33 रन करण शर्मा ने बनाए। हालांकि जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम घरेलू मैदान का लाभ नहीं उठा सकी और राहुल राजपाल के 50 रनों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। काशी की ओर से मो. शरीम ने सर्वाधिक 3 और शिवा सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इस जीत के बाद काशी रुद्रास ने अंक तालिका में भी कानपुर को पीछे छोड़ते हुए 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर जगह बना ली है।
मेरठ ने किया मिरेकल, नोएडा को हराकर टॉप पोजीशन पर किया कब्जा
सोमवार को ही खेले गए दूसरे मुकाबले में मेरठ मैवेरिक्स ने लीग में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखते हुए नोएडा सुपरकिंग्स को 42 रनों से हरा दिया। यह नोएडा की लीग में महज दूसरी हार है। इस हार के बाद नोएडा दूसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि 13 प्वॉइंट्स लेकर बेहतर रन रेट के चलते मेरठ मैवेरिक्स ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। मेरठ मैवेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह (32 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन) और माधव कौशिक (50 रन) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स 17.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 45 रन कप्तान समर्थ सिंह ने बनाए। मेरठ के लिए यश गर्ग ने 3 और युवराज यादव, विशाल चौधरी और योगेंद्र दोयला ने 2-2 विकेट हासिल किए।