कानपुर के विशाल चंद्र बने ब्लैक बेल्ट

 

  • बेल्ट परीक्षा में लगभग 40 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

कानपुर। महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील पर आल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में सिंहान सुनील श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में तेनशिनकान शोतोकान बेल्ट परीक्षा संपन्न हुई। प्रतियोगिता में लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बेल्ट परीक्षा में विशाल चंद्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ब्लैक बेल्ट पास की। इसके अतिरिक्त कई अन्य खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेल्ट कैटेगरी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इस मौके पर सिंहान सुनील श्रीवास्तव और राहुल कटिहार, ज्योति, सागर गुप्ता, सिद्धांत श्रीवास्तव ने सभी पास हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया।

इन खिलाड़ियों ने भी पास किया बेल्ट टेस्ट

येलो बेल्ट- अवनी पाल, अंश पाल ,श्रद्धा पांडे, वनीषा, स्पर्श यादव, एकांश कश्यप, आयुष शर्मा, शैलेश, अधिविक यादव, मानवी वर्मा, अवनी उमराव, शौर्य पाल, कनक चौधरी, अनिमेष मौर्य, हर्षिका। 
ऑरेंज बेल्ट – विराट श्रीवास्तव, रुद्र चौधरी, सौम्या वर्मा, अर्पिता मिश्रा, आयुष चौधरी। 
ग्रीन बेल्ट – गौरी मिश्रा, रागनी। 
ब्लू बेल्ट 2- वंशिका श्रीवास्तव, शगुन परमार।
पर्पल बेल्ट 2 – सक्षम शर्मा, अरनव सिंह चंदेल। 
पर्पल बेल्ट 1- कृष्ण यादव।
ब्राउन बेल्ट थर्ड- टीसा श्रीवास्तव, आदित्य पाल यादव।
ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डान – विशाल चंद्रा। 

Leave a Comment