- दिव्यांशी साहू ने गोल्ड, अशिवानी राजपाल ने सिल्वर, जय त्रिपाठी ने सिल्वर और हनी साहू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
कानपुर, 28 जुलाई। लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वाधान में 41वी सीनियर क्योरुगी लड़के और लड़कियां राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप 28 जुलाई 2024 को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कैंपस (साई) मे संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीता।
क्योरुगी टीम ने अंडर 53 kg मे दिव्यांशी साहू ने गोल्ड, अंडर 49 kg मे शिवानी राजपाल ने सिल्वर, अंडर 54 kg मे जय त्रिपाठी ने सिल्वर और अंडर 63 kg में हनी साहू ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। टीम कोच सुशांत गुप्ता की अगुवाई में टीम के प्रदर्शन पर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, अविनाश चंद्र दिवेदी, बलराम यादव, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता ने टीम को व कोच को बधाई दी ।