ओलंपिक मेडल का मिठाई खिलाकर मनाया जश्न 

 

  • पेरिस ओलंपिक शूटर मनु भाकर द्वारा प्रथम कांस्य पदक जीतने पर रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी मे मना जश्न, क्रीड़ा भारती के सदस्यों ने बांटी मिठाई

कानपुर, 28 जुलाई। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी मे रविवार को पेरिस मे आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता मे भारत को प्रथम कांस्य पदक जीतने की खुशी मे क्रीड़ा भारती के सदस्यों ने खिलाडियों व अभिवावकों के साथ लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। आज 10 एम पिस्टल में भारत की युवा खिलाड़ी मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल करने के मौके पर अकादमी में तैराकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस व बैडमिंटन के खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महनकर, आशुतोष सत्यम झा (सचिव कानपुर महानगर क्रीड़ा भारती), अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, सुनील सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अनुज कुमार गौतम, अथर्व धीमान, आयुष पटेल, पुनीत कुमार, तनवीर, चेतन, अमित त्रिपाठी, चेस्टा गौतम आदि मौजूद रहे। नन्ही ख्याति सिंह, आरोही पाल ,इशिका, ईशानी बाजपेई, आराध्या सिंह, सान्विका बनर्जी, अनिका शर्मा, हाफसा फैज मुनीर को संगठन मंत्री ने लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने अनुशासित रहने एवं श्रेष्ठ खिलाड़ियों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। साथ ही साथ रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के विभिन्न खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत सराहा एवं कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स कानपुर में खेल को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Leave a Comment