- मथुरा में आयोजित 9वीं यूपी डार्ट्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
Kanpur 4 June:
मथुरा के महावीर स्वामी गेस्ट हाउस में दो दिवसीय 9वीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इसमें कानपुर नगर, देहात, मथुरा, आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी समेत विभिन्न जिलों से कुल 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे।
उद्घाटन मथुरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम तंवर ने किया। मुख्य अतिथियों में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद चितोड़िया, यूपी डार्ट्स संघ के अध्यक्ष श्री राम सीसोदिया व निधि जैन शामिल रहे। सभी ने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता और आगामी आयोजनों की जानकारी दी।
अंडर-14 वर्ग में कानपुर का दबदबा
- बालक वर्ग में आयुष, शिव सिंह और हिमांग अग्रवाल ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
- बालिका वर्ग में ज्ञानवी सोनी, अंजिल गुप्ता और शवी मिश्रा ने सभी पदक अपने नाम किए।
जूनियर व सीनियर वर्ग में भी कानपुर का जलवा
- अंडर-18 बालक वर्ग: बराबंकी के ऋषभ को स्वर्ण
- बालिका वर्ग: कानपुर की काजल गुप्ता ने पहला स्थान पाया
- सीनियर बालक वर्ग में अरयन साहू (कानपुर), सौरभ नंदन (कानपुर) और अंकुर गर्ग (गाज़ियाबाद) विजयी रहे।
- सीनियर बालिका वर्ग में महिमा गौतम (उन्नाव), निधि जैन (आगरा) और आरुषि कुमारी (कानपुर) ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
मास्टर, पारा और वेटेरन वर्ग के परिणाम
- मास्टर वर्ग: शैलेश कुमार (कानपुर) को स्वर्ण
- पारा वर्ग: शोभित सक्सेना (बरेली) विजेता
- वेटेरन वर्ग: राम कुमार (गाज़ियाबाद) स्वर्ण पदक विजेता
पदक तालिका (शीर्ष 5 टीमें)
क्रम टीम स्वर्ण रजत कांस्य कुल पदक
1 कानपुर 4 3 3 10
2 गाज़ियाबाद 1 2 3 6
3 बाराबंकी 1 2 2 5
4 मथुरा 1 1 1 3
5 बरेली व उन्नाव 1 0 0 1
कोलकाता में नेशनल डार्ट्स और फिर वर्ल्ड कप चयन
सभी विजेता जुलाई में कोलकाता में आयोजित होने जा रही 25वीं नेशनल डार्ट्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
नेशनल प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग ही शामिल होंगे।
वहीं सितंबर में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन भी इसी नेशनल टूर्नामेंट से किया जाएगा।
पदक वितरण व शुभकामनाएं
डॉ. राम तंवर और उत्तर प्रदेश डार्ट्स संघ के सचिव श्री अमन सचान ने सभी खिलाड़ियों को पदक वितरित किए और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।