- प्रथम आजाद कुमार जैन TSH Challengers trophy में मयूर मिरेकल्स ने जीटीबी वारियर्स को 55 रनों से तो क्रेजी रेंजर्स ने शिव शक्ति को 6 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 25 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (Kanpur cricket association) द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेन्जर्स ट्रॉफी (Challengers trophy) में खेले गए मुकाबले में मयूर मिरेकल्स ने सेमीफाइनल (सेमीफाइनल) में प्रवेश कर लिया। वहीं क्रेजी क्लब भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। मयूर मिरेकल्स ने जीटीबी वारियर्स को 55 रनों से तो क्रेजी रेंजर्स ने शिव शक्ति को 6 विकेट से पराजित किया।
बीसीए गंगा बैराज कानपुर में शिव शक्ति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाए। अभिषेक शाक्य ने 49 एवं अनमोल रतन मिश्रा ने 16 रन बनाए। भरत पाण्डे ने 27 पर 4 एवं शौर्य सिंह ने 22 रन पर 3 विकेट लिए। इसके जवाब क्रेजी रेंजर्स ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अभिषेक यादव ने 25, प्रबल केसरवानी ने नाबाद 30 एवं सौरभ त्रिपाठी ने नाबाद 21 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 21 पर 3 एवं बिलाल फिरोज ने 13 रन पर 1 विकेट झटका। मैन ऑफ दी मैच भरत पाण्डे को दिया गया।
दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए। धनन्जय यादव ने 46, अंकुर पाण्डे ने 38 एवं ओजस ने 22 रन बनाए। सद्दाम हुसैन ने 22 पर 4 एवं सतनाम सिंह ने 46 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में जीटीबी वारियर्स की टीम 19.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। अब्दुल रहमान ने 39, सतनाम सिंह ने 22 एवं देवांश श्रीवास्तव ने 20 रन बनाए। अरिजीत दुबे ने 14 पर 2, भारत अवस्थी ने 23 पर 2 एवं उपेन्द्र यादव ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार धनन्जय यादव को प्रदान किया गया।