प्री स्टेट शूटिंग में कानपुर के शूटर्स ने लगाई पदकों की झड़ी

  • द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने 7 स्वर्ण सहित 20 पदकों पर किया कब्जा
  • तनिष्क, नंदिनी, केशव, रोहन, अनन्या और शैलेष ने पिस्टल में तो गिरधारी ने राइफल इवेंट में जीता स्वर्ण 

कानपुर, 15 जून। 10 जून से 13 जून तक अयोध्या के भवदीय पब्लिक स्कूल में आयोजित 22वी प्री स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के शूटर्स ने पदकों की झड़ी लगा दी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 शूटर्स ने भाग लिया। कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 25 शूटर्स ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 20 पदक (7 स्वर्ण, 7 रजत एवम् 6 कांस्य) लाकर कानपुर का दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता का उदघाटन श्याम सिंह यादव (सांसद  जौनपुर), जीएस सिंह (प्रेसिडेंट UPSRA) के कर कमलों द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने किया।

द परफेक्ट रायफल शूटिंग एकेडमी के सेक्रेटरी एवम कोच अमर निगम ने बताया अधिकतर शूटर्स नए हैं एवं बहुत कम समय में इस कंप्टीशन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की। एकेडमी के सभी 25 के 25 शूटर्स का चयन स्टेट चैंपियनशिप में हो गया है जो जुलाई में डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में होनी है। खिलाड़ियों का रुझान इस खेल में दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उसी का नतीजा है की आज ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल रायफल/ पिस्टल शूटिंग के ही आते है।

पिस्टल इवेंट के विजेता खिलाड़ी
तनिष्क श्रीवास्तव 4 मेडल्स (1 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य)
अविरल निगम 2 मेडल्स (1 रजत, 1 कांस्य)
नंदिनी निगम 2 मेडल्स (1 स्वर्ण, 1 रजत)
केशव सोनी 2 मेडल्स (1 स्वर्ण, 1 रजत)
रोहन कुमार (1 स्वर्ण)
अनन्या सिंह (1 स्वर्ण)
⁠धत्रे शैलेश (1 स्वर्ण)
⁠हर्षित सिंह (1 रजत)
 ⁠मोहन मुरारी (1 रजत)
⁠दर्श प्रताप सिंह (1 रजत)
⁠सुनील दुबे (1 कांस्य)
⁠शिवम शर्मा (1 कांस्य)

रायफल इवेंट के विजेता खिलाड़ी
सूरज कुशवाहा (1 कांस्य)
⁠पैरा शूटर गिरधारी अग्रवाल व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण

Leave a Comment