कानपुर, 15 जून। गोठिया कप फुटबॉल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप स्वीडन 2024 के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा राष्ट्रीय फुटबॉल कोचिंग प्री कैंप 2 का आयोजन दिल्ली के मैत्रेयी कॉलेज विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। 16 जून से 21 जून तक आयोजित होने वाले इस कैंप के लिए कानपुर कैंटोमैंट बोर्ड प्रेरणा स्कूल के कृष्णा अग्रवाल का चयन किया गया है जो 15 जून 2024 को न्यू दिल्ली श्रम शक्ति से रवाना होगे। कानपुर मे कृष्णा की तैयारी ऑर्डिनेंस क्लब में हेड कोच सत्येंद्र सिंह यादव और फुटबॉल नेशनल कोच डेरिक मसीह के द्वारा कराई गई है। ऑर्डिनेंस क्लब सचिव कुलदीप गुप्ता, कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष लखन लाल सुनील, दिलीप, संतोष आदि ने कृष्णा को शुभकामनाएं दी।