कानपुर। एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 107 मेडल हासिल कर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराया। एशियन गेम्स के समापन समारोह के अवसर पर भारत के इस प्रदर्शन से कानपुर के कल्याणपुर स्थित रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, स्विमिंग के खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, अभिभावकों ने मिलकर ऐतिहासिक पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में होने वाले ओलंपिक, विश्व चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स जैसे विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतें ऐसी शुभकामनाएं दी। भारत माता की जय व वंदे मातरम् के साथ जोश से भरे और रिकॉर्ड पदकों से प्रोत्साहित दिख रहे खिलाडियों ने और अभिवावकों ने कहा कि अब बच्चों के लिए खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाने के बहुत मौके हैं। मेहनत करने वालों को सफलता जरूर मिलती है। शूटिंग, एथलेटिक, आर्चरी, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस मे भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलाडियों के साथ प्रमुख रूप से आशुतोष सत्यम झा, हितेश जैसवाल, तेजेन्द्र वीर शर्मा, अनुज गौतम, मानवेंद्र सिंह, यश तिवारी, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, गौरव सोनकर, आयुष मिश्रा, प्रतीक दुबे अनुज कुमार उपस्थित रहे।