- कानपुर की बेटियों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज समेत कुल 6 मेडल्स पर कब्जा जमाया
- अनोखी, आनंदी ने गोल्ड, स्नेहा, अंजना ने सिल्वर और मानस्वी व निधि ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
कानपुर, 11 मई। 10 और 11 मई को लखनऊ के इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट जूडो चैंपियनशिप में कानपुर शहर की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कानपुर की बेटियों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रांज समेत कुल 6 मेडल्मेस डल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। कानपुर की अनोखी ने 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं आनंदी ने 48 किलो भार वर्ग में सोने का मेडल जीता। इसके अलावा स्नेहा ने 44 किलो भार वर्ग और अंजना ने 48 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी तरह, मानस्वी और निधि ने 36 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से इन सभी बेटियों के प्रदर्शन और उपलब्धी पर हर्ष जताया गया।