- जय नारायण विद्या मंदिर आचार्यो की अनूठी पहल, मेट्रो से यात्रा कर मतदान के लिए किया प्रेरित
कानपुर, 11 मई। शनिवार 11 मई 2024 दिन शनिवार 12:00 बजे 3 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जयनारायण विद्या मंदिर विकास नगर के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने कानपुर मेट्रो के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में गुरुदेव मेट्रो स्टेशन व मोतीझील पर मानव श्रृंखला बनाई व राहगीरों को पैंपलेट देकर तथा पोस्टर व स्लोगन के द्वारा स्वयं अपने परिवार तथा पड़ोसियों को 100% वोट डालने का निवेदन किया। इसके बाद मेट्रो स्टेशन एवम मेट्रो यात्रियों में मतदान के लिए जागरूकता अभियान के लिए मोतीझील मेट्रो स्टेशन तक जाकर और मेट्रो से गुरुदेव वापस आते हुऐ मेट्रो के अंदर यात्रियों से भी निवेदन किया।
इससे पहले 3 दिवसीय कार्यक्रम में जय नारायण विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के
प्रथम दिवस में विकास नगर, पंछी विहार, लखनपुर के क्षेत्र में घोष वादन के साथ ही प्रत्येक घर पर जाकर 13 मई 2024 को मतदान में सक्रिय भागीदारी हेतु निवेदन किया गया। द्वितीय दिवस में 500 छात्र छात्राओं ने टोलियां बना कर बीमा विहार, उद्यान विहार,अवधपुरी आदि छेत्रो में सघन संपर्क किया। इस सामाजिक पहल में शामिल होने के लिए विशेष रूप से प्रो० सुनील मिश्र प्रबंधक , डॉ० संतराम द्विवेदी के नेतृत्व में कानपुर मेट्रो के निहाल जी, उपप्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा,श्रीओम तिवारी,कौस्तुभ ओमर, नामित गुप्ता सुशील शुक्ला, विभा त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, मनोज मिश्रा,भरत दीक्षित, युवराज द्विवेदी,गीता बंसल, सुषमा हृदेश, विनय कटियार, अजय प्रकाश सिंह , अविनाश गुप्ता, श्याम जी यादव, आदि उपस्थित रहे।
डीडी विद्यानिकेत के कैडेट ने भी निकाली रैली
3 यू पी एयर विंग एनसीसी 12 द्वारा संचालित डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर के कैडेट द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकल गई। कैडेट्स ने चांद में चंद्रयान धरती पर मतदान श्लोक द्वारा लोगो से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता, ए एन ओ सत्येंद्र सिंह यादव की देखरेख में या रैली संचालित की गई।