कानपुर फ्रेशर ताइक्वांडो टीम ने जीते 13 गोल्ड, 8 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज मेडल

 

  • लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कानपुर का दबदबा

कानपुर, 12 जुलाई। कानपुर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 11वीं फ्रेशर पूमसे और क्योर्गी सब जुनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर टीम के खिलाड़ियो ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 13 गोल्ड, 8 सिल्वर और 14 ब्रांज समेत कुल 35 मेडल्स पर कब्जा जमाया। पूमसे स्पर्धा में सर पदमपद सिंघानिया स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पूमसे स्पर्धा में बालिका वर्ग मे दिया मनवानी ने गोल्ड, काव्यांशी स्वरूप श्रीवास्तव ने गोल्ड, बालक वर्ग मे लोकेश शरण गुप्ता ने सिल्वर, प्रखर वर्मा, ऐश्वर्या स्वरूप श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
क्योरुगी (फाइट) मे बालक वर्ग मे आदविक बांसवार ने ब्रॉन्ज, अर्जित पटेल ने सिल्वर, नक्श गिरी ने ब्रॉन्ज, प्रत्यय पटेल ने गोल्ड, कुशाग्र शुक्ला ने ब्रॉन्ज, आशांक मिश्रा ने गोल्ड, आराध्या कुमार ने ब्रॉन्ज, रिजक सिंह ने गोल्ड, दिव्यांश कुमार ने ब्रॉन्ज, कार्तिकेय वर्मा ने ब्रॉन्ज, आदर्श कपूर ने ब्रॉन्ज, अजितेश कुमार ने सिल्वर, श्रेष्ठ दीक्षित ने ब्रॉन्ज, विनायक गौर ने ब्रॉन्ज, प्रखर गैर ने गोल्ड, रुद्र निगम ने सिल्वर, शिवशंत कुमार ने सिल्वर, श्लोक जैन ने गोल्ड, आर्यन सिंह आर आर ने ब्रॉन्ज, अनिरुद्ध शुक्ला ने गोल्ड, बालिका वर्ग में प्रियांशी निगम ने ब्रॉन्ज, अमाया एस ने गोल्ड, माधवी मिश्रा ने ब्रॉन्ज, अविका वर्मा ने सिल्वर गुलशगुफ्ता नूर वारसी ने गोल्ड, आराध्या सिंह ने गोल्ड, अर्यांशी यादव ने ब्रॉन्ज, नूर वारसी ने ब्रॉन्ज, युगांतिका सिंह ने गोल्ड, सुगन्ध सिंह ने सिल्वर, कामाक्षी दुबे ने सिल्वर, आद्रिका बांसवार ने गोल्ड मिला।

खिलाड़ियों के साथ ही टीम कोच व मैनेजर सुशांत गुप्ता, कपिल दुबे, अतुल दुबे, अपर्णा दुबे, कुलदीप, सतीश, करुरेंद्र को ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, वकील अहमद, पवन सूर्यवंशी, रोहित गुप्ता, सोनाली बिष्ट, सिद्धार्थ शिल्पी बाजपाई, शैलेश बाजपाई ने बधाई दी।

Leave a Comment