कानपुर इगलेट सेमीफाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 29 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में कानपुर इगलेट ने रचित और प्रतीक की घातक गेंदबाजी से बी०सी०ए० क्लब को 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। 

कानपुर इगलेट ने 34.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 177 रन बनाए। सचिन रावत ने 45, सत्यप्रकाश यादव ने 38, अनमोल तिवारी ने 25 एवं हसन रजा ने 23 रन बनाए। मोहित गौतम ने 25 पर 4, रोहित यादव ने 31 पर 2 एवं राहुल यादव ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। बी० सी० ए० ने 34 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवांश शर्मा ने 67 एवं राम रतन कुमार ने 36 रन का योगदान किया। रचित शुक्ला ने 38 पर 4 एवं प्रतीक कुमार ने 17 रन पर 3 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रतीक कुमार को मिला। 

Leave a Comment