फ्रेन्डस यूनियन एवं भारत क्लब विजयी

 

कानपुर, 28 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए 2 मैचों में फ्रेंड्स यूनियन और भारत क्लब ने जीत दर्ज की।

सप्रू मैदान पर फ्रेन्डस यूनियन ने गीतांजली क्लब को 6 विकेट से मात दी। गीतांजली क्लब ने 32.5 ओवर्स में सभी विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। गर्वित मनचन्दा ने 41 एवं शिव शंकर ने 33 रन बनाए। सद्दाम हुसैन ने 56 पर 5 एवं वैश रजा खान ने 10 रन पर 2 विकेट लिए। फ्रेन्डस यूनियन ने 24 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर विजय दर्ज की। अभिषेक कुमार ने 54, वैभव यादव ने 49 एवं सद्दाम हुसैन ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। निखिल तिवारी ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। 

पी०ए०सी० मैदान पर भारत क्लब ने के०जी०एस०सी० को 178 रनों के भारी अंतर से हराया। भारत क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 277 रन बनाए। रोहित ने 95, शिवा राजपूत ने 51, देवेन्द्र सिंह ने 48 एवं सागर सिंह ने 24 रन बनाए। शुभम पाल ने 42 पर 3 एवं मृदुल शर्मा ने 53 रन पर 2 विकेट झटके।के०जी०एस०सी० की टीम 26.5 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई। शौर्यदीप ने 22 एवं करन राजपूत ने 22 रन बनाए। देवेन्द्र सिंह ने 33 पर 5 एवं मनु सिंह ने 13 रन पर 2 विकेट लिए। 

Leave a Comment