- के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में कानपुर इगलेट्स और कानपुर स्टारलेट्स ने शानदार जीत दर्ज की
कानपुर, 20 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए दो मुकाबलों में कानपुर इगलेट्स और कानपुर स्टारलेट्स ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में हसन रज़ा की घातक गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई, जबकि दूसरे मुकाबले में स्टारलेट्स ने एकतरफा प्रदर्शन किया।
इगलेट्स ने राइडर्स क्लब को 81 रनों से हराया
जेम्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में कानपुर इगलेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 239 रन बनाए। उत्कर्ष सिंह ने 62 और गगन यादव ने 60 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में राइडर्स क्लब की टीम 31 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। हसन रज़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन देकर 7 विकेट झटके और टीम को 81 रनों से जीत दिलाई।
स्टारलेट्स की दमदार जीत
पीएसी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में कानपुर स्टारलेट्स ने 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिन्स क्लब की टीम 64 रन पर ही ढेर हो गई। गुरुविंदर सिंह ने 13 रन देकर 5 विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह मोड़ दिया। स्टारलेट्स ने यह मुकाबला 85 रनों से जीत लिया।