कानपुर, 20 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग का शुभारंभ आज (रविवार) से किया जा रहा है। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्रीन पार्क हॉस्टल एवं स्काई क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच प्रातः 9:30 बजे से ग्रीन पार्क मैदान में खेला जाएगा। लीग का औपचारिक उद्घाटन केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर द्वारा किया जाएगा।
कानपुर क्रिकेट लीग के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा और शहर में क्रिकेट गतिविधियों को नई गति मिलेगी।