यूपी के 5 जिलों की 6 टीमों के बीच होगी क्रिकेट की जंग

 

केसीए के बैनर तले रविवार से होने जा रहा है प्रथम डॉ गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप

उद्घाटन मुकाबले में कानपुर रेड और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों के बीच होगी जंग, 15 अप्रैल को होगा फाइनल मुकाबला

कानपुर।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन आखिरकार अब वो करने जा रहा है, जिसके लिए उसने काफी समय पहले प्रतिबद्धता दिखाई थी। केसीए चेयरमैन बनने के बाद से ही डॉ. संजय कपूर कानपुर में राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट कराने का सपना देख रहे थे और अब यह हकीकत बनने जा रहा है। केसीए के बैनर तले प्रथम डॉ गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप 9 अप्रैल यानी रविवार से कमला क्लब मैदान में प्रारम्भ होने जा रही है। उद्घाटन मुकाबला कानपुर रेड और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसियेशन के बीच प्रातः 8:30 से खेला जायेगा।

केसीए पदाधिकारियों ने दी टूर्नामेंट के विषय में जानकारी।

 

6 टीमें लेंगी हिस्सा
महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमें कानपुर रेड, कानपुर ब्लू, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसियेशन, गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ भाग लेंगी। इन सभी 6 टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल ‘ए’ में कानपुर रेड, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन एवं गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की टीमें जबकि पूल ‘बी’ में आगरा क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर ब्लू एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की टीमें होंगी। फाइनल मैच 15 अप्रैल को पूल ‘ए’ की विजेता एवं पूल ‘बी’ की विजेता टीमों के बीच स्थानीय कमला क्लब मैदान में होगा। हर टीम को दो मैच खेलने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट से सामने आएगी प्रतिभा
सिर्फ 6 टीमों और एक जिले (कानपुर) से दो टीमों के सवाल पर केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह ने कहा कि चूंकि प्रदेश में लड़कियों का क्रिकेट फल फूल रहा है, लेकिन अब भी कई ऐसे जिले हैं, जहां से लड़कियों की पूरी टीम बनाना संभव नहीं है। ऐसे में सभी जिलों को इसमें सम्मिलित नहीं किया गया है। वहीं कानपुर में क्रिकेट खेलने वाली लड़कियों की काफी तादाद है, इसलिए यहां से दो टीमों को चुना गया है। केसीए प्रेसीडेंट ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य टैलेंट को ढूंढना और उन्हें बढावा देना है। लड़कियों को इसीलिए 35 ओवर का मैच कराया जा रहा है।

विजेता को मिलेगा 21 हजार का कैश प्राइज
लीग के सभी मैच 35-35 ओवरों के होंगे। सभी मुकाबले रेड गेंद से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21,000 रुपए नगद एवं उप विजेता टीम को 15,000 रुपए नगद का पुरुस्कार दिया जायेगा। जबकि प्रत्येक मैच के प्लेयर आफ दि मैच को नगद धनराशि के साथ आकर्षक पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरूस्कारों से नवाजा जायेगा। पत्रकार वार्ता में केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव आलोक गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, अरूण अवस्थी, आशीष सचान, अरविन्द सिंह, कौशल किशोर, सौरभ कपूर, कालीशंकर बाजपेयी, मोईन सिददीकी (स्पार्क कप) पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर रीता डे, मंजू शर्मा, एवं दिनेश कटियार उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment