- राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
Kanpur 28 October: कानपुर के जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा 12 की छात्रा शुभी द्विवेदी ने दिल्ली के महाशय चुन्नीलाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
एसजीएफआई में 16 से 21 नवंबर तक हिस्सा लेंगी
इस जीत के बाद अब शुभी 16 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक पंडित रामलाल शर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नर्मदापुर, मध्य प्रदेश में होने वाले एसजीएफआई टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
शुभी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिप्रसाद शर्मा और शारीरिक शिक्षक कमलेश यादव ने उन्हें ट्रैकसूट, मेडल और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
शुभकामनाओं का तांता
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जगन्नाथ गुप्त, अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्त, मनोज त्रिपाठी, गीता सिंह, समीर दीक्षित, दीनदयाल राम, अमिता तिवारी, प्रियंका सक्सेना समेत सभी शिक्षकगण एवं कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज पांडे, डॉ. ए.के. अग्रवाल, सुशील गुप्ता, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी तथा ग्रीन पार्क बैडमिंटन कोच रमेश यादव ने शुभी को इस उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं दी।