जेएनटी अंडर 12: विशेष के खेल से सिग्मा ग्रीपलाक ने ग्रुप बी में हासिल किया शीर्ष स्थान

 

  • ग्रुप बी के आखिरी मैच में रचित फाइनेंस को 7 विकेट से किया पराजित, विशेष ने बनाए 31 गेंद पर 67 रन
  • गुरुवार को मोहनी टी और रचित फाइनेंस के बीच सायं 6 बजे से खेला जाएगा पहला क्वालीफायर मुकाबला

कानपुर, 29 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के ग्रुप बी के आखिरी मैच में सिग्मा ग्रीपलाक ने रचित फाइनेंस को 7 विकेट से हराकर ग्रुप के शीर्ष पर होने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रचित फाइनेंस ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। भव्य गुप्ता ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया, जबकि राजीव मेहरोत्रा ने 15, सिद्धांत शुक्ला ने 17 और हन्जाला ने 11 रन बनाए। सिग्मा ग्रीपलाक के कप्तान आदर्श पटेल ने 12 रन देकर 3 विकेट व अनंत कुमार ने 24 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में सिग्मा ग्रीपलाक ने जीत के लिए आवश्यक रन 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से बना लिए। सिग्मा ग्रीपलाक की तरफ से एक बार फिर विशेष अग्निहोत्री ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। वहीं, हमद ने 18 और कार्तिकेय ने 11 रन का योगदान दिया। यथार्थ ने 6 पर एक विकेट हासिल किया। मैच के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विशेष अग्निहोत्री को सिग्मा ग्रीपलाक के निदेशक नवनीत जैन ने प्रदान किया।

गुरुवार को कानपुर साउथ ए मैदान पर क्वालीफायर मैच मोहनी टी और रचित फाइनेंस के बीच सायं 6 बजे से होगा।

Leave a Comment