जेएनटी अंडर 12ः आईपीएम कैरियर और सिग्मा ग्रीपलाक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

 

  • दूसरे सेमीफाइनल में सिग्मा ग्रीपलॉक ने आनंदेश्वर पॉलीपैक को 7 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

कानपुर, 2 जून। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में शनिवार रात दूधिया रोशनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन सिग्मा ग्रीपलॉक ने पिछले बार की फाइनलिस्ट आनंदेश्वर पॉलीपैक को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में सिग्मा ग्रीपलाक की भिड़ंत आईपीएम कैरियर्स से होगी।

कानपुर साउथ मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आनंदेश्वर पॉलीपैक की टीम 24.3 ओवर में 136 रनों पर सिमट गई। टीम से पांच बल्लेबाज अपना खाता भी न खोल सके वहीं देव दुबे ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। सिग्मा ग्रीपलॉक से प्रिंस ने 21 रन देकर 3, मो. हसन ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में सिग्मा ग्रीपलॉक ने 23.4 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। कप्तान विशेष अग्निहोत्री ने 57, अक्षय प्रताप सिंह ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। हमजा खान ने 2, अभिमन्यू सिंह ने 1 विकेट चटकाया।

मैच के बाद सिग्मा ग्रीपलॉक के निदेशक नवनीत जैन व प्रहर्ष जैन ने शानदार गेंदबाजी के लिए सिग्मा ग्रीपलॉक के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौक पर शैलेश रावत, डा. फारुख, शिवकुमार और अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Comment