मयूर कानपुर प्रीमियर लीग में पटेल प्रॉपर्टीज और ब्रदर्स क्लब की दमदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • BCA ग्राउंड गंगा बैराज में हुए रविवार रात के मुकाबलों में चमके भूपेंद्र और गोपाल सिंह
  • पहले मैच में सक्सेस क्लब को पटेल प्रॉपर्टीज ने 22 रन से हराया, दूसरे मुकाबले में ब्रदर्स क्लब ने ब्लू वॉरियर्स को 6 विकेट से दी मात

 

Kanpur 25 May: 

मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 के अंतर्गत रविवार को BCA ग्राउंड गंगा बैराज पर खेले गए दो नाइट मुकाबलों में रोमांच चरम पर रहा। दोनों मैचों में शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले। पहला मैच पटेल प्रॉपर्टीज और सक्सेस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला ब्रदर्स क्लब और ब्लू वॉरियर्स के बीच हुआ।

पहला मैच: पटेल प्रॉपर्टीज बनाम सक्सेस क्लब

पहले मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए।

कृष्णा बली ने 46 रन, गौरव पाठक ने 40 रन, विजय सिंह ने 26 रन और गोपाल सिंह ने 19 रन बनाए।

सक्सेस क्लब की ओर से भूपेंद्र और इरफान रहमानी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार-चार विकेट झटके।

जवाब में सक्सेस क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी। हमज़ा रहमान ने 59 रन और जाहिद ने 45 रन बनाए।

चारु सोनकर और शैलेंद्र शुक्ला ने दो-दो विकेट लिए।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने भूपेंद्र, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरा मैच: ब्रदर्स क्लब बनाम ब्लू वॉरियर्स

दूसरे मुकाबले में ब्लू वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन पूरी टीम 15.4 ओवर में सिर्फ 87 रन पर सिमट गई।

अमित गौर ने 25 रन और सुशील कुमार राय ने 23 रन बनाए।

ब्रदर्स क्लब की ओर से गोपाल सिंह, संतोष गुप्ता और डॉ. अभिषेक ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में ब्रदर्स क्लब ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चैतन्य ने 29 रन और संतोष गुप्ता ने 13 रन बनाए।

ब्लू वॉरियर्स की ओर से सुशील कुमार राय ने 2 विकेट लिए।

गोपाल सिंह को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Comment