आईपीएम कैरियर जेएनटी अंडर 12 के सेमीफाइनल में 

 

  • मोहनी चाय को 5 विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी, दूसरे मैच में सिग्मा ग्रीपलाक ने रोमांचक अंदाज में डीकेजी मोबाइल को एक रन से हराया 

कानपुर, 23 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 क्रिकेट फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के तहत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में आईपीएम कैरियर ने मोहनी चाय को 5 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही अंतिम चार में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन गई। आईपीएम कैरियर ने कानपुर साउथ ए मैदान पर टॉस जीतकर मोहनी चाय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मोहनी टी की टीम 23.5 ओवर में 150 रन बनाकर आल आउट हो गई। उसके लिए संकल्प सैनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। आईपीएम कैरियर की ओर से यत्न किशोर तिवारी ने 27 रन देकर तीन विकेट रहासिल किए, जबकि देवेश और फजील ने भी 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में आईपीएम कैरियर ने हुजैफा खान के 35, विशेष के 21 आदित्य मिश्रा के 17 और स्वरित वर्मा व अंकुर सिंह के 16-16 रनों की मदद से लक्ष्य को 22.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली।

कानपुर साउथ बी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में सिग्मा ग्रीपलाक ने डीकेजी मोबाइल को एक रन से मात दी। सिग्मा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए। सिग्मा के लिए विशेष अग्निहोत्री ने 50 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन और अर्जुन सिंह ने 72 गेंदों पर 59 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीकेजी मोबाइल 25 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन ही बना पाई और मात्र एक रन से मैच गंवा बैठी। डीकेजी मोबाइल के लिए अर्पित राय ने 46, सक्षम ने 37, अभि ने 21 और उमर खान ने 15 रन का योगदान दिया। आदर्श पटेल ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच की समाप्ति पर सिग्मा ग्रीपलाक के पंकज गौड़ ने आईपीएम कैरियर के यत्न किशोर तिवारी व सिग्मा ग्रीपलाक के आदर्श पटेल को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर आर एन तिवारी, विकास तिवारी, हरीओम रावत, विकास यादव व शिवकुमार उपस्थित रहे। संचालन आयुष तिवारी ने किया।

Leave a Comment