- द्वितीय डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में केसीए ब्लू को 8 विकेट से किया पराजित
कानपुर, 23 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित द्वितीय डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फार ‘स्पार्क कप’ के कमला क्लब मैदान पर खेले गये पूल-बी के पहले मुकाबले में आगरा क्रिकेट एसोसियेशन ने श्वेता (32), रामा कुशवाहा (34 रन नाबाद) एवं माधवी सोलंकी (15 रन पर 2 विकेट), दिशा सिंह (16 रन पर 2 विकेट) के प्रदर्शन के बल पर के०सी०ए०-ब्लू को 8 विकेट से पराजित कर किया। वुमैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार के०सी०ए० के संयुक्त सचिव सौरभ गुप्ता ने रामा कुशवाहा को प्रदान किया।
के0सी0ए0 ब्लू ने पहले खेलते हुए 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए। अवनी सेठ ने 32 एवं प्रियांशी सिंह ने 25 रन बनाए, जबकि माधवी सोलंकी ने 15 पर 2, दिशा सिंह ने 16 पर 2, तनू काला ने 21 पर 2 एवं अलमाश ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में आगरा क्रिकेट एसोसियेशन ने 19.2 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बनाकर जीत हासिल की। श्वेता ने 32 एवं रामा कुशवाहा ने नाबाद 34 रन एवं आरूषी गोयल ने नाबाद 12 रन बनाए। रिद्धी सिंह ने 22 रन पर 1 विकेट लिया। वूमैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार रमा कुशवाहा कोंप्रदन किया गया।
अगला मैच (24 मई)
आगरा किकेट एसोसियेशन बनाम क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ लखनउ प्रातः 7:30 बजे से