- जे० एन० त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में साउथ जिमखाना क्लब को 38 रनों से पराजित किया
कानपुर, 23 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित जे० एन० त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में आई0आई0टी0-जिमखाना मैदान पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में कैम्पस आई०आई०टी० ने विवेक कुमार (50 रन एव 25 पर 3) तथा शुभ यादव (63 रन एवं 38 पर 2 विकेट) के शानदार प्रर्दशन के बल पर साउथ जिमखाना क्लब को 38 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
कैम्पस आई०आई०टी० ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। शुभ यादव ने 63, विवेक कुमार ने 50 एवं गौरव ने 45 रनबनाए। आशीष बाजपेयी ने 23 रन पर 5 विकेट लिए। जवाब में साउथ जिमखाना की टीम 33.4 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। ब्रजेश कुमार ने 42, आशीष बाजपेयी ने 34 एवं दिव्यांश कुमार ने 33 रन बनाए। विवेक कुमार ने 25 पर 3, कार्तिक उपाध्याय ने 32 पर 2 एवं शुभ यादव ने 38 रन पर 2 विकेट झटके।