- डी.ए.वी. महाविद्यालय में सम्पन्न हुई अंतर-महाविद्यालयी टेबल टेनिस चैंपियनशिप
कानपुर, 31 अक्टूबर।
डी.ए.वी. महाविद्यालय, कानपुर द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की अंतर-महाविद्यालयी टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन आज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में डी.ए.वी. कॉलेज, जागरण कॉलेज, आर.एस.जी.यू. कॉलेज, पुखरायां, बाबू जयशंकर पी.जी. कॉलेज, उन्नाव, पी.पी.एन. कॉलेज, पी.एस.आई.टी. कॉलेज, वी.एस.एस.डी. कॉलेज, तथा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित एवं वरिष्ठ प्रोफेसर अनुराग सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन, खेल भावना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी और साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी निरंतर प्रगति करने का संदेश दिया।
पुरुष वर्ग — उन्नाव कॉलेज का जलवा
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बाबू जयशंकर पी.जी. कॉलेज, उन्नाव ने रोमांचक संघर्ष में डी.ए.वी. महाविद्यालय, कानपुर को 3–2 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
सेमीफाइनल में उन्नाव कॉलेज ने जागरण कॉलेज को 3–1 से हराया, जबकि डी.ए.वी. कॉलेज ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय टीम को 3–1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
महिला एकल वर्ग — शुभी ने जीता फाइनल
महिला एकल वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में रिया ने ऋषिका को 11–5, 11–8 से और शुभी ने नव्या को 11–3, 12–10 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में शुभी ने शानदार खेल दिखाते हुए रिया को 11–6, 9–11, 11–7 से हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की खेल समिति के सदस्य —
डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. विनोद कुमार दुबे, डॉ. स्वप्निल राज दुबे, डॉ. अमर सिंह, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. स्मृति पुरवार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विवेकानंद सिंह, डॉ. देवेश दुबे सहित अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।