यूपी किराना स्कूल की खो-खो प्रतियोगिता में कॉवेरी हाउस ने दोनों वर्गों में मारी बाज़ी

 

  • एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न

 

Kanpur 12 April: यूपी किराना स्कूल में आयोजित एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता में कॉवेरी हाउस ने बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों में खासा उत्साह और खेल भावना देखने को मिली।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल ने किया। इस मौके पर कोच ज्योति वर्मा के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और टीम भावना के महत्व पर जोर दिया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Comment