5 ए साइड हॉकी में महर्षि विद्यालय में बालकों का और ग्रीन पार्क ने बालिकाओं का जीता खिताब

 

  • बालक वर्ग में और बालिका वर्ग में कैंट बोर्ड स्कूल रहा उप विजेता

कानपुर, 24 अगस्त। शनिवार को ग्रीन पार्क में जिला महिला हॉकी संघ के द्वारा 5 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में महर्षि विद्यालय और बालिका वर्ग में ग्रीन पार्क की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग के फाइनल में महर्षि विद्यालय ने कैंट बोर्ड स्कूल को दो एक से हराया जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में ग्रीन पार्क ने भी कैंट बोर्ड स्कूल को 80 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

आयोजन सचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपू पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया। आयोजन सचिव ने सभी खिलाड़ियों और आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज केसरवानी, डॉ संजय भारती, सैयद आतिफ हुसैन, उपेंद्र यादव, आमिर पुरुषोत्तम बाजपेई, राकेश भारद्वाज, अमन, मनीषा शुक्ला, अंकित, गोविंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment