श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर बना सीनियर बालक केएसएस शतरंज का विजेता

 

  • नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर दूसरे और प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरके नगर तीसरे स्थान पर रहा

कानपुर, 25 अगस्त। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल में रविवार को केएसएस सीनियर बालक वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 15 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 75 बालकों ने फाइनल राउंड के मुकाबले खेले। 8 अंक लेकर सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर विजेता बना। इतने ही अंक लेकर नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर दूसरे और 7 अंक के साथ प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरके नगर तीसरे स्थान पर रहा। 

प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्य समिता मुखर्जी ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की को-ऑर्डिनेटर वसीमा मलिक ने बुके भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले पांच खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी एवं कुसुम शर्मा रहे। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक दीपक अवस्थी व स्विमिंग कोच शालिनी अवस्थी आदि मौजूद थे।

बेस्ट परफॉर्मर

बोर्ड नंबर 1 :- युवांश बृजवासी (गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाजपत नगर) 

2nd बोर्ड :- मुंदद्बबिर इरफान ( गुरु नानक मॉडर्न स्कूल कल्याणपुर)

3rd बोर्ड :- शिवांग वर्मा (स्कॉलर मिशन स्कूल)

4th बोर्ड :- दिव्यम मिश्रा (पं० दीनदयाल उपाध्याय सीनियर सेकेंडरी) 

5th बोर्ड :- श्यानतन पाल (जी डी गोयंनका पब्लिक स्कूल)

Leave a Comment